CM Nayab Singh Saini Passes Floor Test Raj Express
हरियाणा

Haryana Floor Test : नायब सिंह सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, ध्वनिमत से हुआ पारित

CM Nayab Singh Saini Passes Floor Test : पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे। तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • विश्वास प्रस्ताव को पेश करते ही सदन में हंगामा।

  • सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने ली सीक्रेट वोटिंग की मांग।

CM Nayab Singh Saini Passes Floor Test : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसे विधानसभा में बिना मतदान किए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान विपक्ष वोटिंग कराने की मांग करा रहा था। सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे। हुड्डा ने कहा कि तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे। हुड्डा ने कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन था। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं। मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं।

सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा में एक आम कार्यकर्ता ही सीएम बन सकता है। नायब सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की। उन्होंने खट्टर के संबंध में कहा कि राज नहीं फकीर है..यह हरियाणा की तकदीर है। सैनी ने कहा कि विपक्ष का काम है कि उन्हें जो बात अच्छी नहीं लगती, उनका काम है, उन्हें उठाना। लेकिन विपक्ष को गरीब लोगों का आयुष्मान कार्ड का बनना भी अच्छा नहीं लग रहा है. मनोहर लाल जी की सरकार में एक सिस्टम था। अपने भाषण के दौरान सीएम नायब सैनी ने मनोहर लाल की जमकर तारीफ की। सीएम विंडो के जरिये प्रदेश के लोगों को न्याय मिला है।

फ्लोर टेस्ट को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) की कार्यवाही शुरू हुई और इस दौरान विश्वास प्रस्ताव करीब तीन घंटे तक चर्चा चली। सीएम नायब सैनी ने भी सदन को संबोधित किया। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी, लेकिन स्पीकर इससे इंकार कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो जेजेपी के 5 विधायकों ने वॉकऑउट कर दिया। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा सदस्यों ने विश्वास प्रस्ताव के समर्थन और विरोध में अपने अपने मत रखे।

सैनी के विश्वास मत के दौरान विधानसभा में कुल 77 विधायक मौजूद थे, इसलिए अब बीजेपी को विश्वासमत साबित करने के लिए सिर्फ 39 विधायक ही चाहिए थे। बता दें कि बीजेपी के पास पहले ही 41 विधायक हैं। 6 निर्दलीय विधायक और गोपाल कांडा भी सदन में उपस्थित। वहीं जेजेपी के 10 विधायकों के अलावा कांग्रेस से किरण चौधरी, निर्दलीय विधायक बलराज कुण्डू और अभय चौटाला सदन में मौजूद नहीं थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT