CM खट्टर Raj Express
हरियाणा

हमने एक अधिनियम पारित किया है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया, वो ही भरपाई के लिए उत्तरदायी: CM खट्टर

नूंह की घटना को लेकर CM मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस वार्ता की और अपने संबोधन में यह प्रतिक्रिया दी है...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • नूंह की घटना को लेकर CM मनोहर लाल खट्टर की प्रेस वार्ता

  • राज्‍य में गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती

  • जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं: खट्टर

हरियाणा, भारत। हरियाणा में नूंह की घटना को लेकर हो रही राजनीति के बीच आज बुधवार को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस वार्ता की अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी :

दरअसल, प्रेस वार्ता में नूंह की घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा- राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।

हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं।
ह‍रियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
  • राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे।

  • नूंह में लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी।

इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट जारी कर यह भी कहा है कि, मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा... नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT