सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले पर बोले मनोहर लाल खट्टर Social Media
भारत

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात

भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच चल रही है। वहीं, इस मामले पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच चल रही है। सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब हरियाणा के खाप पंचायतों ने एंट्री ले ली है। इसी बीच आज रविवार को हिसार में खाप महापंचायत आयोजित कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, इस मामले पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले पर बोलते हुए कहा कि, "ये गोवा का विषय है। हमने वहां लिखित में भेज दिया है कि, इसकी CBI जांच होनी चाहिए। उनका (गोवा पुलिस) कहना है कि, पहले हम जांच पूरी कर लें। जांच करने के बाद अगर परिवार को तसल्ली नहीं होगी, तो निश्चित रूप से जांच CBI को देंगे।"

सोनाली फोगाट की बेटी ने कही यह बात:

वहीं, सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने बात करते हुए कहा कि, "हमारी मांग है कि, मामले की सीबीआई जांच हो। हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा चाहिए।"

मामले में की गई सीबीआई जांच की मांग:

आपको बता दें कि, सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर जाट धर्मशाला में रविवार को सर्व जातीय सर्व खाप की महापंचायत हुई। आज की सभा में 35 खापों से ही प्रतिनिधि आप आए थे, उत्तर भारत में कुल 170 खापें हैं। महापंचायत में फैसला लिया कि, अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करेगी तो वह सभी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। महापंचायत में सोनाली की बेटी और परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की।

वहीं, महापंचायत में कहा गया कि, सोनाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थी। मगर आज वह पिता कहां है, जो अपना फर्ज नहीं निभा रहे। अब खाप न्‍याय की लड़ाई लड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT