हाइलाइट्स :
समिट का 10 वां संस्करण आयोजित।
गुजरात सीएम समेत तमाम नेता मौजूद।
12 जनवरी तक होगा समिट का आयोजन।
गुजरात। गांधीगर में Vibrant Gujarat Summit का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में भाग लेने के लिए अलग - अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दौरान गांधीनगर में कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में सम्बोधन कार्यक्रम के लिए पहुंचे।
इस समिट के सम्बोधन कार्यक्रम की शुरुआत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, मैं वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देशों और 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का विचार दुनिया के सामने रखा है।'' भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है।"
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट दो साल में आयोजित की जाती है। इस साल समिट का 10 वां संस्करण है। इस वर्ष शिखर सम्मलेन के लिए 34 देश और 16 भागीदार संगठन है। इस कार्यक्रम के आयोजन से व्यापारिक नेताओं, निवेशकों आदि को एक साथ लाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।