गुजरात में Sunita Kejriwal का रोड शो Raj Express
गुजरात

गुजरात में Sunita Kejriwal का रोड शो, कहा ‘…तो क्या 10 साल जेल में रखेंगे’

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • शादी के समय पूछा समाज सेवा करनी है, दिक्कत तो नहीं होगी?

  • सुनीता केजरीवाल ने तानाशाही और गुंडागर्दी के लगाए आरोप।

बोटाद, गुजरात। दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की Sunita Kejriwal, गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। यहां उन्होंने बोटाद में विशाल रोड शो कर आम आदमी पार्टी (AAP) के भावनगर सीट से उम्मीदवार उमेश मकवाना के लिए प्रचार किया। रोड शो के दौरान आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, सुनीता केजरीवाल ने कहा- “मेरे पति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 40 दिन से जबरदस्ती जेल में डाल रखा है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर जांच 10 साल चलेगी, तो क्या 10 साल जेल में डालेंगे।”

केंद्र सरकार और सरकारी एजेंसियों पर निशाना साधते हुए, दिल्ली सीएम की पत्नि ने कहा- “अभी तक कोई आदमी जेल में तब जाता था, जब कोई कोर्ट उसे दोषी साबित कर दे। अभी इन्होंने नया सिस्टम चालू किया है। जब तक जांच चलेगी, तब तक जेल में रखेंगे।” Sunita Kejriwal ने अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति मामले में हुई गिरफ्तारी को तानाशाही और गुंडागर्दी भी बताया। 

शादी से पहले कहा मुझे समाज सेवा करनी है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, सुनिता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल के बारे में बात की। अपनी शादी के समय को याद करते हुए उन्होंने कहा- “जब हमारी शादी तय हुई थी, तब एक ही सवाल पूछा कि मुझे समाज सेवा करनी है, तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी। ऐसे बंदे को इन्होंने जेल में डाल दिया।”

इसके अलावा Sunita Kejriwal ने Arvind Kejriwal की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- “अरविंद केजरीवाल पढ़े लिखे आदमी है। IIT से इंजीनियर बने। इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी ली। लेकिन उन्हें समाजसेवा करनी थी। इसलिए नौकरी छोड़ दी और झुग्गी बस्तियों में काम करने लगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT