Gujarat University Namaz Controversy Raj Express
गुजरात

गुजरात यूनिवर्सिटी में बढ़ी सुरक्षा, नए हॉस्टल में शिफ्ट होंगे विदेशी छात्र, नमाज विवाद में 3 की गिरफ्तारी

Gujarat University Namaz Controversy : गुजरात सरकार के गृह मंत्री ने इस घटना पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश के बाद यह गिरफ्तारी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने की है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • गुजरात यूनिवर्सिटी नमाज विवाद मामले में दो आरोपियों से पूछताछ जारी।

  • गुजरात गृह मंत्री के निर्देश के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी।

Gujarat University Namaz Controversy : अहमदाबाद। गुजरात विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद यूनिवर्सिटी ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने छात्रावास ब्लॉकों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही विदेशी छात्रों को नए हॉस्टल में शिफ्ट करने की बात भी कही है। अब तक नमाज विवाद में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है,फिलहाल तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ जारी है। गुजरात सरकार के गृह मंत्री ने इस घटना पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश के बाद यह गिरफ्तारी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने की है।

अधिकारी ने सोमवार को कहा, गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज पढ़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने उन्हें एक नए छात्रावास में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने छात्रावास ब्लॉकों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए पूर्व सेना कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही एक विदेशी छात्र सलाहकार समिति का गठन किया है।

यह है मामला :

दरअसल, गुजरात यूनिवर्सिटी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका समेत कई अन्य देशों के छात्र आकर पढ़ाई करते हैं। शनिवार देर शाम हॉस्टल में तरावीह के दौरान कुछ छात्रों ने विरोध किया। इसके बाद कुछ असामाजिक तत्व हॉस्टल के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और असामाजिक तत्व और छात्रों के बीच झड़प हो गई। इसमें कई छात्र घायल हो गए। घायलों में विदेशी छात्र भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT