हाइलाइट्स :
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के साइंस सिटी पहुंचे
अहमदाबाद के साइंस सिटी में PM मोदी ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी पहुंचे। यहां वे शीघ्र ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहें।
एक प्रदर्शनी का PM मोदी ने उद्घाटन किया :
दरअसल, अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, जिसके लिए कार्यक्रम आयेाजित हुआ। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
राज्य को आज PM मोदी देंगे हजारों करोड़ की सौगात :
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओर भी कार्यक्रमों में शामिल होकर राज्य को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटाउदेपुर और वडोदरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही छोटाउदेपुर के बोडेली में पीएम मोदी 5 हजार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा।
बता दें कि, 20 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात को वाइब्रेंट बनाना एक मिशन था और आज PM मोदी अपने उसी वाइब्रेंट गुजरात के दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे उस वक्त साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी, उसके बाद से कारोबारियों का ये मेला हर 2 साल में अहमदाबाद में लगता है। इस दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से राज्य में हर साल हजारों करोड़ का निवेश आता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।