हाइलाइट्स :
गुजरात के वडोदरा में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम'
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल
आज भारत की नारी शक्ति सजग और सजग है: PM मोदी
गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को गुजरात के वडोदरा में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम' में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
गुजरात के वडोदरा में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-मैं गुजरात और यहां की मातृशक्ति के प्यार और आशीर्वाद को सदैव ऋण के रूप में स्वीकार करता रहूंगा। नारीशक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से मैं मातृशक्ति का ऋण उतारने का प्रयास कर रही हूं। मेरे जीवन को आकार देने में कई कारकों का योगदान हो सकता है, लेकिन वडोदरा ने एक बेटे की तरह मेरी रक्षा की है। यह अधिनियम भविष्य में विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण प्रदान करेगा।
महिला सशक्तिकरण के लिए देश में किए गए प्रयासों में वडोदरा को एक उदाहरण माना जाता है। वडोदरा एक ऐसी जगह है जहां गायकवाड़ सरकार के दौरान लड़कियों के लिए शिक्षा अनिवार्य और मुफ्त कर दी गई थी। जो माता-पिता अपनी बेटियों को नहीं पढ़ाते थे, उन पर जुर्माना लगाया जाता था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुजरात मॉडल की चर्चा देश-दुनिया में हमेशा होती रहती है। वर्ष 2014 में देश के करोड़ों लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया। देश ने आपके बेटे पर भरोसा किया, गुजरात के विकास मॉडल की सबसे बड़ी ताकत मेरी माताएं-बहनें हैं।
आज इस लखपति दीदी से मिलने के बाद मेरा संकल्प 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। नारी शक्ति सबसे पहले समस्याओं से निकलकर सपनों को पूरा करने की ओर बढ़ रही है। आज भारत की नारी शक्ति सजग और सजग है। यह I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है, यह अहंकारी गठबंधन है।
वडोदरा का मतलब है मेरा पवित्र शहर, वडोदरा का मतलब है मेरा उत्सवपूर्ण शहर, वडोदरा यानी मेरे उत्साह का शहर. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने से पहले, आइए हम देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।