गुजरात: अहमदाबाद के शाहिबॉग इलाके में अस्पताल में भीषण आग Raj Express
गुजरात

गुजरात: अहमदाबाद के शाहिबॉग इलाके में अस्पताल में भीषण आग

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • गुजरात के अहमदाबाद में आगजनी की घटना

  • शाहिबॉग इलाके में स्थित एक अस्पताल में लगी आग

  • मौके पर दमकल की करीब 20-25 गाड़ियां मौजूद

गुजरात, भारत। गुजरात के अहमदाबाद में आज रविवार को तड़के एक इलाके में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां एक अस्पताल में भीषण आग लगी है।

20-25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद :

बताया जा रहा है कि, आग की घटना आज सुबह तड़के करीब 4 बजे अहमदाबाद के शाहिबॉग इलाके में स्थित एक अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में हुई है। सुबह-सुबह लगी आग के कारण अस्पताल में सो रहे मरीजों के बीच में हड़कंप मच गया। इस दौरान जैसे की दमकल विभाग को आग की घटना की सूचना मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और घटनास्‍थल पर दमकल की करीब 20-25 गाड़ियों ने आग पर काबू करने का अभियान शुरू किया। हालांकि, आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है।

फायर ऑफिसर ने दी यह जानकारी :

तो वहीं, शाहिबॉग इलाके के अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया कि, राजस्थान अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में आग लगी है। हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। वहां कोई आग नहीं लगी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, मरीजों को बाहर निकालने के लिए कहा गया है। लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT