गुजरात में विधायक कोरोना पॉजिटिव, सीएम रुपाणी ने भी कराया टेस्ट Social Media
गुजरात

गुजरात में विधायक कोरोना पॉजिटिव, सीएम रुपाणी ने भी कराया टेस्ट

गुजरात में कांग्रेस के एक विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का बुधवार को कोविड-19 टेस्ट हुआ।

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। गुजरात में विधायक को कोरोना पॉस्टिव पाए जाने की खबर आते ही हड़कंप मच गया। गुजरात के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना का टेस्ट कराया। इस टेस्ट में डॉक्टरों को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। हालांकि, इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को कांग्रेस विधायकों के साथ एक बैठक की थी। इसमें शामिल विधायकों में से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सचिव अवश्वनी कुमार ने बताया, 'गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं। लेकिन सुरक्षा उपायों के चलते उनके घर पर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है।' मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था और सभी विधायक और मंत्री कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठे थे।

बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 617 है, जबकि राज्य में 26 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। राहत वाली बात यह है कि 55 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। बता दें कि इस से पहले मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT