गृह मंत्री अमित शाह ने दाखिल किया अपना नामांकन
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भरा नामांकन
गांधीनगर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानि 7 मई को होना है मतदान
गांधीनगर, गुजरात। देश के गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह ने आज इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। गांधीनगर भारतीय राजनीतिक संदर्भ में ऐतिहासिक महत्व रखता है।
1996 के लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गांधीनगर और लखनऊ दोनों सीटों से जीते। हालाँकि, वाजपेयी ने अपनी लखनऊ सीट बरकरार रखने का विकल्प चुना, जिससे भविष्य के नेताओं के लिए गांधीनगर में अपनी पहचान बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। कांग्रेस ने इस सीट से गुजरात कांग्रेस की सचिव सोनल पटेल को टिकट दिया है।
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा देश उत्साहित है...पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरी दुनिया में परचम लहराया है।"
उन्होंने कहा कि "देश की जनता ने जो 10 साल दिए वे यूपीए सरकार द्वारा किए गए गड्ढों को भरने में खर्च हो गए और ये अगले 5 साल विकसित भारत के निर्माण की नींव रखने के साल होंगे।"
गृह मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें और कमल खिलाएं हर जगह प्रचंड बहुमत से कमल खिलाएं और हमें 400 सीटें पार करने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल बनाएं।"
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता और तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सांसदी का चुनाव लड़ा था जहाँ उन्हें पहली बार 5,57,014 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीजे चावड़ा को हराया था। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने पांचवीं बार इस सीट से जीत हासिल की थी। यह सीट भाजपा के सेह संस्थापक लाल कृष्णा आडवणी और भाजपा की पारंपरिक सीट मानी जाती है। कांग्रेस ने आखरी बार इस सीट को 40 साल पहले यानि 1984 में जीती थी। कांग्रेस के जीआई पटेल ने आखरी बार यहाँ से जीत हासिल की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।