अमित शाह ने गांधीनगर में 760 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास Raj Express
गुजरात

Gujarat : अमित शाह ने गांधीनगर में 760 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, लोकार्पण

गांधीनगर, गुजरात : अमित शाह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज यहां गांधीनगर शहर के लिए लगभग 760 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत और लोकार्पण हुआ है।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • 2663 परिवारों को उनका घर देने का काम भी पूरा हुआ है।

  • नरेन्द्र मोदी ने हर क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने का काम किया है।

  • इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गांधीनगर, गुजरात। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 760 करोड़ रूपए की लागत से गांधीनगर नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

अमित शाह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज यहां गांधीनगर शहर के लिए लगभग 760 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत और लोकार्पण हुआ है। इनमें गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 146 करोड़ रूपए के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 143 करोड़ रूपए की लागत वाले 18 कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। इसके साथ ही गांधीनगर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीयूडीए) द्वारा 124 करोड़ रूपए की छह योजनाओं का लोकार्पण और आठ करोड़ रूपए की लागत वाली दो योजनाओं का भूमिपूजन भी हुआ है। यहां 2663 परिवारों को उनका घर देने का काम भी पूरा हुआ है और इन कार्यों की शुरूआत के साथ ही 2019 से अब तक पांच साल में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 23,120 करोड़ रूपए के विकास कार्य हो चुके हैं। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस साल के अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने का काम किया है। देश की सुरक्षा, नई शिक्षा नीति, स्वभाषा को महत्व और गांव और शहर के विकास में मोदी सरकार ने नए आयाम प्राप्त किए हैं। देश की 13 करोड़ माताओं-बहनों के घर से धुंए को दूर कर उन्हें उज्ज्वला कनेक्शन देने का काम पीएम मोदी ने किया है। इसके साथ ही देश के 11 करोड़ परिवारों को शौचालय, 14 करोड़ परिवारों को शुद्ध पीने का पानी, 60 करोड़ लोगो को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज, 60 करोड़ लोगों के पांच लाख रूपए तक का स्वास्थ्य का खर्चा उठाने और तीन करोड़ लोगो को उनका घर देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने इन दस सालों में पूरा किया है और देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल छह हजार रुपये उनके खाते में देकर उनकी सहायता की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT