कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर हमला
गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी को बताया महंगाई-मैन (Mehangai-Man)
प्रियंका पीएम मोदी को दरबार लगाकर ज्ञान देने वाला अंकल बता दिया
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान
वलसाड, गुजरात। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की वलसाड लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी अनंतभाई पटेल के लिए समर्थन जुटाने आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी को महंगाई- मैन (Mehangai-Man) बता दिया। प्रियंका ने अपने पूरे भाषण में देश के प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला किया और उन्हें दरबार लगाकर ज्ञान देने वाला अंकल बता दिया। आपको बता दें कि, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण यानि 7 मई को मतदान होना है। भाजपा ने यहाँ से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी धवल पटेल को उतारा जो नवसारी के धोडिया पटेल आदिवासी समुदाय से हैं। गुजरात की वलसाड (Valsad) लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है।
पीएम मोदी पहले Superman थे अब Mehangai-Man है - प्रियंका गाँधी
जनसभा के संबोधन के दौरान प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी को बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि "जब मोदी जी पहले चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन (Superman) हों। लेकिन अब ये महंगाई मैन (Mehangai-Man) बन गए हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि "भाजपा के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं। तो मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की। दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं? मैंने देश के कई प्रधानमंत्री देखे। इंदिरा जी देश के लिए शहीद हो गईं। राजीव जी को मैं टुकड़ों में घर लाई, वे देश के लिए शहीद हो गए। मनमोहन सिंह जी इस देश में क्रांति लेकर लाए। विपक्ष में अटल बिहारी बाजपेयी जी भी थे, जो एक सभ्य व्यक्ति थे। लेकिन मैं दावे से कह सकती हूं कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं।"
प्रियंका ने पीएम मोदी को दरबार लगाकर ज्ञान देने वाला अंकल बताया :
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा रैलियों और जनसभाओं में कांग्रेस को लूटेरा कहे जाने वाले आरोप पर कहा कि "हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते हैं, जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं। ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगें कि सावधान हो जाओ.. कांग्रेस सरकार आएगी तो आपके गहने-मंगलसूत्र चुरा लेगी और किसी और को दे देगी। तो ये सब सुनकर आप क्या करते.. हंसते न ! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं।"
प्रियंका ने आगे कहा कि मोदी जी से अब जनता पूछ रही है कि आपने क्या किया तो बहकी-बहकी बातें बोलते हैं। हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं और खुद को विश्व के सबसे बड़े नेता बताते हैं। अगर इतने बड़े नेता आपको घर, पानी, रोजगार नहीं दिलवा सकते तो ये जनता से माफी मांगे। क्या प्रधानमंत्री की जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती?
एक साथ पूरी 26 सीटों पर है चुनाव :
आपको बता दें कि, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, अमरेली, आनंद, बनासकांठा, बारडोली, भरूच, भावनगर, छोटा उदयपुर, दाहोद, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, खेड़ा, महेसाणा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, वडोदरा और वलसाड में एक ही चरण में मतदान होना है। तीसरे चरण यानी 7 मई को सभी सीटों पर मतदान होगा। भाजपा पिछले 2 आम चुनावों से पूरी 26 सीटें करती आयी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।