राज एक्सप्रेस। बैंक कर्मी की गलती से किसी व्यक्ति के बैंक खाते में करोड़ो रूपए आने की खबरें अक्सर मीडिया में सामने आती रहती हैं। कई बार इतना पैसा बैंक खाते में आने पर खाताधारक जल्दबाजी में उस पैसे को खर्च कर देता है। ऐसी स्थिति में उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार खाताधारक उस पैसे को अपने खाते में रहने देता है, ताकि बैंक अपनी गलती सुधार सके। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक शख्स ने बैंक कर्मी की गलती से खाते में आए पैसे का ऐसे इस्तेमाल किया कि उसने महज कुछ ही समय में 5 लाख रूपए का मुनाफा कमा लिया और बैंक को उसके पैसे भी वापस कर दिए। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
खाते में आए 11 हजार करोड़ :
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले इस शख्स का नाम रमेश सागर है। रमेश पिछले कई सालों से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें शेयर बाजार की अच्छी-खासी नॉलेज है। बीते दिनों उन्हें बैंक की ओर से एक मैसेज मिलता है कि उनके डीमैट अकाउंट में 11,677 करोड़ रुपए जमा किए गए है। जाहिर है सोमेश यह समझ जाते हैं कि यह पैसा बैंक कर्मी की गलती से आया है।
शेयर मार्केट में लगा दिए 2 करोड़ :
रमेश अब तक छोटी-छोटी रकम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते थे, लेकिन जब उनके खाते में इतना पैसा आया तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना बैंक को वापस करने से पहले इस पैसे से कुछ कमाई की जाए। ऐसे में उन्होंने 2 करोड़ रूपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दिए। शेयर मार्केट की जानकारी होने के चलते रमेश को भरोसा था कि उन्हें नुकसान नहीं होगा।
5 लाख रुपए का हुआ फायदा :
शेयर मार्केट के ज्ञान का सोमेश को फायदा मिला और 2 करोड़ रूपए इन्वेस्ट करके उन्होंने 5 लाख रुपए का मुनाफा कमा लिया। इसके बाद सोमेश ने ज्यादा लालच ना करते हुए बैंक को उसकी सारी राशि लौटा दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।