मानवता के लिए एक वरदान बन जाएगा आयुष क्षेत्र : सोनोवाल Social Media
गुजरात

मानवता के लिए एक वरदान बन जाएगा आयुष क्षेत्र : सोनोवाल

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयुष क्षेत्र बढ़ रहा है और अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कर रहा है, जो मानवता के लिए एक वरदान बन जाएगा।

News Agency

गांधीनगर। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयुष क्षेत्र बढ़ रहा है और अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कर रहा है, जो मानवता के लिए एक वरदान बन जाएगा। आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवोन्मेष की असीम संभावनाएं हैं।

श्री सोनोवाल ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन-2022 के समापन समारोह में कल शाम श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन निवेश आकर्षित करने, नीतियों को रणनीतिक समर्थन प्रदान करने के लिए एक सक्षम ढांचा विकसित करने में सहायक रहा है। पूरी दुनिया के निवेशकों और उद्यमियों ने आयुष द्वारा पेश किए जा रहे तुलनात्मक लाभों और विशाल युवा शक्ति, कुशल श्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण सेवाओं में आयुष की विश्वसनीयता के रूप में इसकी ताकत को महसूस किया है। आज आयुष क्षेत्र विश्व स्तर पर अभूतपूर्व रूप से 18 अरब डॉलर से अधिक का हो गया है।

श्री सोनोवाल ने इस सम्मेलन की सफलता के लिए सभी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा प्राकृतिक खेती की ओर मुडऩे के लिए जो कोशिश की जा रही है, वह जनजीवन तथा प्रकृति के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने जामनगर में विश्व के प्रथम ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना तथा गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एण्ड इनोवेशन समिट-2022 का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि आज आयुष पद्धति माइलस्टोन के रूप में उभर रहा है। आज के समय में आयुष की मांग को कार्यक्रम की सफलता के माध्यम से महसूस कर सकते है। आगामी समय में ई-मार्केट से हम विश्वस्तर के मार्केट में स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी द्वारा आयुष वीजा कैटेगरी शुरू करने की घोषणा से हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में ' कम हील इन इंडिया' का मंत्र साकार होगा। इस कार्यक्रम की सफलता सिर्फ गुजरात ही नहीं समूचे भारत की सफलता है।

आयुष मंत्रालय के इतिहास में पहली बार इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन हुआ है, जिसे अद्भुत समर्थन मिला है। इसके लिए उन्होंने सभी निवेशकों, शोधकर्ताओं तथा आयुष के क्षेत्र में रूचि रखने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस सम्मेलन के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार का मौका मिला है। भारत सरकार अपने प्रतिबद्ध निवेश का विस्तार करने में सक्षम है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे। समारोह के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और आयुष राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजापारा उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT