राज एक्सप्रेस। किसी ने सच ही कहा है कि, ‘वर्तमान की बचत ही भविष्य की कमाई है।’ केंद्र सरकार की दो पेंशन योजनाएं इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर रही हैं। दरअसल हम सभी को अपने रिटायरमेंट की चिंता रहती है। इसके लिए हम छोटी-छोटी बचत करते हैं ताकि हमें बुढ़ापे में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से जूझना न पड़े। ऐसे में आज हम आपको केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली दो ऐसी पेंशन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करके आप 60 साल के बाद 1000 से लेकर 6000 रूपए तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
नेशनल पेंशन प्लान :
केंद्र सरकार का नेशनल पेंशन प्लान विवाहित जोड़ों के लिए है। 18 से 40 साल का कोई भी विवाहित जोड़ा इस स्कीम का लाभ ले सकता है। इस योजना में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद 72,000 रूपए सालाना पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 30 साल है तो इस योजना में आपको 200 रूपए प्रति माह निवेश करना होगा। इस तरह 60 साल की उम्र तक आप 72,000 रूपए निवेश कर चुके होंगे। 60 साल के बाद आपको 6000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। वहीं अगर आप 100 रूपए प्रति माह निवेश करेंगे तो आपको 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना :
केंद्र सरकार की यह स्कीम भी 18 से 40 साल के किसी व्यक्ति के लिए ही है। इस स्कीम में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद 1000 से लेकर 5000 रूपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपको रिटायरमेंट के बाद 1000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहिए तो आपको इस योजना में प्रतिमाह 42 रूपए प्रति माह निवेश करना होगा। वहीं 5000 रूपए प्रति माह की पेंशन के लिए 210 रूपए प्रति माह निवेश करना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।