Government Launched 'PM E Vidya' for 1st to 12th Classes Social Media
भारत

सरकार ने लॉकडाउन में पहली-12वीं तक के लिए पेश की 'पीएम ई विद्या'

सरकार ने लॉकडाउन से स्कूल एवं कॉलेजों के बन्द होने से पढ़ाई नही होने की वजह से अब ऑनलाइन तथा डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के लिये 'पीएम ई विद्या' की योजना बनाई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना जैसी माहामरी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और देश के हालातों के चलते यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके कारण सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद हैं। स्कूल एवं कॉलेजों के बन्द होने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसलिए ही सरकार ने अब इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए ऑनलाइन तथा डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई 'पीएम ई विद्या' की योजना बनाई है और इसके लिए देश के सौ विश्वविद्यालययों को शामिल किया है तथा हर क्लास के लिये एक चैनल खोलने का फैसला किया है।

ऑनलाइन शिक्षा के लिए नए कदम :

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की योजना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई नए कदम उठाए गए हैं जिनमें डीटीएच चैनलों के अलावा रेडियो, सामुदायिक रेडियो और पॉडकास्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। स्वयं प्रभा प्लेटफॉर्म, दीक्षा प्लेटफार्म और ई-पाठशाला का इस्तेमाल कर छात्रों को पढ़ाने का काम किया जाएगा।

शुरू किए 12 चैनल :

उन्होंने बताया कि, 12 और चैनल शुरू किए जाएंगे और पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के लिए एक-एक चैनल होगा इसके अलावास्काईप के सहारे छात्रो के साथ लाइव संवाद भी होंगे। इसके साथ ही टाटा स्काई एयरटेल के जरिए इनका प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जाएगी।

वित्त मंत्री ने बताया कि, दीक्षा प्लेटफार्म पर 24 मॉर्च से अब तक 6 करोड़ हिट्स हो चुके हैं तथा 200 नई ई-बुक भी डाले गए हैं। स्वयं प्रभा चैनल से हर दिन 4 घंटे का प्रसारण होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT