रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कई बड़ी दुर्घटनाएं और हादसों की भी खबर सामने आ चुकी है।अब,रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक सरकारी हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई है। यह हादसा इतना भयानक था कि, इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। यह हादसा कुछ घंटों पहले का ही है।
रायपुर एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर क्रैश :
दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि, चॉपर में मौजूद दोनों पायलट्स को खुद संभलने या कुछ संभालने का मौका ही नहीं मिला और हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। इस दौरान दोनों ही पायलट की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर टेक्निकल फॉल्ट के कारण क्रैश हुआ। जब हेलिकॉप्टर अपनी लैंडिंग पोजीशन में आया तब ही अचानक चॉपर तेजी से जमीन से टकरा गया और हेलिकॉप्टर के कई टुकड़े हो गए, जैसा की आप फोटो में साफ देख पा रहे होंगे।
रेस्क्यू टीम एयरपोर्ट पर मौजूद :
यह हादसा रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रात 9 बजकर 10 मिनट पर हुआ। जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत ही रेस्क्यू टीम और पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, वह दोनों पायलट को बचा नहीं पाये। फिलहाल रनवे से हेलिकॉप्टर का मलबा हटाने का काम जारी है।इस मामले में एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने अन्य यात्रियों को जानकारी देते हुए साफ किया है कि, इस घटना के चलते रूटीन फ्लाइट प्रभावित नहीं होंगी। बाकि सभी फ्लाइट्स सामान्य रहेंगी।
रायपुर के SSP ने बताया :
रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, 'प्रदेश सरकार का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। चॉपर के दो पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। यह हादसा उसी समय हुआ। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई। कैप्टन पांडा ओडिशा के रहने वाले हैं। पिछले कुछ सालों से वे प्रदेश सरकार में सीनियर पायलट का काम कर रहे थे। कैप्टन श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले थे। दोनों को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में दोनों कैप्टन को मृत घोषित कर दिया गया।'
मुख्यमंत्री ने जताया शोक :
इस घटना की जानकारी जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिली तो उन्होंने इस घटना को लेकर शोक प्रकट करते हुए कहा,
'अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:'अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।