हाइलाइट्स-
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में हुआ बड़ा रेल हादसा
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी
ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से हुईं प्रभावित
आंध्र प्रदेश, भारत। देश में रोजाना किसी न किसी राज्य से हादसे और दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती है। इस बीच आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड से आज बुधवार तड़के एक हादसा हो गया। यहां, राजमुंदरी यार्ड में आज तड़के मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजमुंदरी यार्ड में मुख्य लाइन पर तड़के करीब तीन बजे मालगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना के बाद, रेलवे अधिकारी एक ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही की अनुमति दे रहे थे। इसके चलते नौ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। दो अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया और एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, विजयवाड़ा से अधिकारियों का एक दल मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि, पटरी से उतरी डिब्बे को वहां से हटाने के बाद दोपहर तक यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश के अनुसार, एनएसजी मालगाड़ी चेन्नई से कोलकाता जा रही थी, इस दौरान सुबह करीब 03 बजे राजमुंदरी यार्ड के पास एक डिब्बा पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि, 'मालगाड़ी का एक डिब्बा उतरने के बाद हमने टू-लेन का परिचालन बंद कर दिया है और डिब्बे के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है।
ये ट्रेनें हुईं रद्द:
जानकारी के लिए बता दें कि, विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, गुंटूर-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुंटूर, विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा-गुंटूर, गुंटूर-विजयवाड़ा और काकीनाडा पोर्ट-विजयवाड़ा को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने काकीनाडा शहर और विजयवाड़ा के बीच काकीनाडा पोर्ट-विजयवाड़ा ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द करने की भी घोषणा की गई है। हालांकि, एक ट्रेन को दो घंटे देरी से चलाया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।