पंजाब सरकार की अच्छी पहल Social Media
भारत

पंजाब सरकार की अच्छी पहल: शिक्षा सिस्टम का होगा कायाकल्प, सिंगापुर जाएगा प्रिंसिपलों का पहला बैच

यह प्रिंसिपल बैच 6 फरवरी से 10 फरवरी तक हो रहे ‘प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सैमीनार’ में शिरकत करेंगे। बैच सैमीनार में हिस्सा लेने के बाद यह दल 11 फरवरी को वापिस लौटेगा।

Shravan Mavai

पंजाब।पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूल का कायाकल्प करने के लिए नई पहल कर रही है। सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच अपने पेशेवर हुनर को और निखारने के लिए सिंगापुर भेज रही है। प्रिंसिपल का बैच 6-10 फरवरी तक प्रोफेशनल ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे।

राज्य में शिक्षा क्षेत्र का होगा कायाकल्प:

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधान सभा चुनाव के दौरान पंजाब निवासियों से वादा किया था कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार गठन के बाद अब वादा पूरा किया जा रहा है, सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच पेशेवर ट्रेनिंग के लिए 4 फरवरी को सिंगापुर रवाना हो रहा है।

‘प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सैमीनार का आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रिंसिपल बैच 6 फरवरी से 10 फरवरी तक हो रहे ‘प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सैमीनार’ में शिरकत करेंगे। बैच सैमीनार में हिस्सा लेने के बाद 11 फरवरी को वापिस लौटेगा। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस क्रांतिकारी कदम से राज्य के लाखों विद्यार्थियों को फ़ायदा होगा क्योंकि सिंगापुर से और महारत हासिल करने से राज्य में शिक्षा का मानक और सुधरेगा।

अध्यापक साथियों और विद्यार्थियों के साथ करेंगे तजुर्बे साझा

सिंगापुर से वापिस आने के बाद ये प्रिंसिपल अपने अध्यापक साथियों और विद्यार्थियों के साथ तजुर्बे साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास अध्यापक की महारत और पेशेवर योग्यता बढ़ाने में सहायक होगा, जिससे विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि निश्चित रूप से यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT