हाइलाइट्स-
हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है गोवा मुक्ति दिवस।
आज गोवा मुक्ति दिवस पर सीएम प्रमोद सावंत ने फहराया झंडा।
19 दिसंबर1961 को गोवा को 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी।
गोवा, भारत। गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासित गोवा पर कब्ज़ा करने की याद में मनाया जाता है। 19 दिसंबर, 1961 को गोवा को 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी। देश की आजादी के 14 साल बाद भारतीय सेना के महज 36 घंटे के ऑपरेशन के जरिए गोवा से पुर्तगालियों के 450 साल के शासन का अंत हुआ। तभी से हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। वहीं, आज गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने झंडा फहराया।
सीएम प्रमोद सावंत ने फहराया झंडा:
बता दें कि, आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा लिबरेशन डे की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वज फहराया। उन्होंने इस मौके पर सभी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "इस ऐतिहासिक Goa Liberation Day पर मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने गोवा को दमनकारी औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।"
उन्होंने कहा कि, "मैं ऑपरेशन विजय के साथ उनकी निर्णायक कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्रबलों को सलाम करता हूं। मुक्ति संघर्ष, दृढ़ संकल्प का परिणाम, हमारे दिलों को वादे और आशा से भर देता है क्योंकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए 'भंगराले गोएम' बनाने के लिए एक साथ खड़े हैं। गोवा मुक्ति दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।"
योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं:
आज गोवा मुक्ति दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, "गोवा मुक्ति संग्राम' अपने राष्ट्र के प्रति दायित्व निभाने की भक्ति और सामूहिकता की शक्ति का जीवंत उदाहरण है। गोवा की मुक्ति हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले माँ भारती के अमर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! 'गोवा मुक्ति दिवस' के अवसर पर सभी गोवा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।