हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 की काउंटिंग जारी-अब तक के रुझानों में BJP आगे Social Media
भारत

हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 की काउंटिंग जारी-अब तक के रुझानों में BJP आगे

हैदराबाद नगर निगम चुनाव की काउंटिंग जारी है और आज आने वाले नतीजों पर देशभर के लोगों की निगाहे हैं। ओवैसी का किला माने जाने वाले हैदराबाद में इस बार कौन जीतेगा...

Author : Priyanka Sahu

हैदराबाद: हैदराबाद में नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब आज 4 दिसंबर को मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। हैदराबाद नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), एआईएमआईएम (AIMIM), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी थी, अब आज के नतीजों के बाद पता चलेगा, ओवैसी का किला माने जाने वाले हैदराबाद में इस बार आखिर कौन जीतेगा।

चुनाव नतीजों पर सभी की निगाहें :

हैदराबाद में नगर निगम चुनाव के नतीजों पर सभी की निगाहें हैं। GHMC चुनाव में आज 1,122 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। तो वहीं, अभी तक के रुझानों में 150 सीटें में से 106 के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। इस दौरान बीजेपी कर रही बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है, क्‍योंकि अब तक के चुनाव रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

शुरुआत रुझानों में बताया जा रहा है कि, "बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि टीआरएस को 31 और एमआईएम को 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।"

बता दें, GHMC चुनाव 2020 में कुल 74,44,260 मतदाता हैं, जबकि कुल 1,122 प्रत्याशियों अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। आज 4 दिसंबर को नतीजे आने के साथ ही इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। इस बार के चुनाव में मुख्य 4 पार्टियों 'तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), एआईएमआईएम (AIMIM), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस' के बीच मुकाबला देखा जा रहा है।

कब हुए थे चुनाव :

दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में हैदराबाद में नगर निगम चुनाव एक दिसंबर को हुए हैं, इस बार सिर्फ 35 फीसद ही मतदान हुआ और इन चुनावों में सत्तारूढ़ टीआरएस सभी 150 वार्ड पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी 149 वार्ड, कांग्रेस 146 वार्ड पर और एमआईएम 51 पर चुनाव लड़ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT