हाइलाइट्स :
पंजाब के लुधियाना में ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में गैस लीक
फैक्ट्री में लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस हुई लीक
गैस का लिक्विड का रिसाव 12 टन के टैंकर से हुआ
पंजाब, भारत। पंजाब के लुधियाना से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है कि, यहां एक ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में गैस लीक (Gas Leak) हो गई है। लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक होने के हादसे से कोहराम मच गया।
फैक्ट्री के पास के इलाके को किया गया सील :
बताया जा रहा है कि, लुधियाना में एक ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक हुई है। इस दौरान हादसे का पता चलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने फैक्ट्री के पास के इलाके को सील कर दिया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है, आगे की जांच जारी है।
12 टन के टैंकर से हुआ गैस का रिसाव :
तो वहीं, गैस लीक के हादसे के बारे में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राहुल चाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "इस नुकसानदेह गैस का लिक्विड का रिसाव 12 टन के टैंकर से हुआ। यहां 12 टन लिक्विड कार्वन डाई आक्साइड का एक टेंकर आया और उस दौरान सेफ्टी वाल्व से गैस लीक हो गई, फिलहाल इलाके में एतिहात बरती जा रही है।"
टैंकर मुख्य भंडारण इकाई में गैस स्थानांतरित करने के लिए पहुंचा था, उसी दौरान रिसाव हुआ। उन्होंने कहा कि, लिक्विड रिसते ही मौके से लोगों को तुरंत बाहर ले जाया गया। रिसाव को रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन बगल की फैक्ट्री में 5 मजदूर बेहोश हो गए। अब उन्हें सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राहुल चाबा
बता दें कि, इस दौरान घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।