प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

हुबली से लेकर फिरोजपुर तक, जानिए कब-कब हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक?

पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर में 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था। यहां रोड शो के दौरान एक युवक अचानक ही माला लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के करीब आ गया। उस समय प्रधानमंत्री मोदी कार के गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। हालांकि युवक को पीएम मोदी के करीब आता देख एसपीजी कमांडो तुरंत हरकत में आए और उन्होंने युवक को पीएम मोदी से दूर कर दिया। वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक हुई हो।

वानखेड़े स्टेडियम :

नवंबर 2014 में महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में एक व्यक्ति तीन लेयर की सिक्योरिटी को तोड़कर पीएम मोदी के पास पहुँच गया था। खास बात यह है कि उस व्यक्ति के पास कोई आईडी नहीं थी।

नोएडा :

दिसंबर 2017 में नोएडा में पीएम मोदी के काफिले में चल रहे दो पुलिस वालों ने गलत मोड़ ले लिया। इसके चलते पीएम मोदी का काफिला महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक में फंस गया था। इस मामले में दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया था।

बोलपुर :

पीएम मोदी ने मई 2018 में पश्चिम बंगाल के बोलपुर में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन में शिरकत की थी। इस दौरान एक युवक एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पीएम मोदी के पास पहुँच गया था और उनके पैर छू लिए थे। बाद में युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया था।

अशोकनगर :

फरवरी 2019 में पश्चिम बंगाल के अशोकनगर में एक चुनावी रैली के दौरान लोगों की भीड़ अधिक होने के चलते भगदड़ की स्थिति बन गई थी। ऐसे में पीएम मोदी को 20 मिनट में ही अपना भाषण खत्म करना पड़ा और एसपीजी ने उन्हें वहां से बाहर निकाला। बता दें कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हो गए थे।

फिरोजपुर :

पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर में 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। यह फ्लाईओवर पाकिस्तान बॉर्डर से केवल 20 किलोमीटर ही दूर था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT