Corona Booster Dose : महामारी कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है, ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में व इससे बचाव के लिए वैक्सीन को ही असरदार माना जा रहा है। सभी देशों में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है, इस बीच कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए भारत ने एक और अहम कदम उठाया है। अब देश में कोरोना वक्सीन की पहली व दूसरी डोज दिए जाने के बाद एहतियाती खुराक के तौर पर फ्री में प्रिकॉशन या कहे बूस्टर डोज लगाई जा रही है, जिसका महा अभियान आज 15 जुलाई से शुरू किया गया है। प्रिकॉशन या बूस्टर डोज के महा अभियान के बीच ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि, आखिर बूस्टर डोज क्या है और क्याें जरूरी है। तो आइये जानते है, इसकी अहम जानकारी-
कितने दिन चलेगा बूस्टर डोज का अभियान :
आजादी के अमृत महोत्सव में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर देश में पात्र वयस्क आबादी को फ्री में एहतियाती खुराक लगाने का अभियान शुरू किया, जो सिर्फ 75 दिनों तक ही जारी रहेगा, इस दौरान बूस्टर डोज लेने वालों को पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे और फ्री में यह डोज लग जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि, ''कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर, 2022 तक 75 दिनों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।''
क्या है बूस्टर डोज और क्याें है जरूरी :
दरअसल, कोरोना वायरस की दो वैैक्सीन लगने के बाद तीसरी बार में प्रिकॉशन या बूस्टर डोज लग रही है। वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक को ही प्रिकॉशन या बूस्टर डोज कहा जाता है और इस डोज के लगने के बाद लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में असरकारक सिद्ध होती है।
इसीलिए सभी को बूस्टर डोज लेना जरूरी है। अगर आपने अभी तक कोरोना की यह एहतियाती खुराक नहीं ली है, तो इंतजार किए बिना नजदीकी वैक्शीनेशन सेंटर पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
कौन होंगे बूस्टर डोज के पात्र :
बताते चलें कि, 18 साल से अधिक उम्र के लोग बूस्टर डोज के पात्र है। एहतियाती खुराक के लिए पात्र लोगों में 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक लगाने की तारीख के बाद 6 महीने (या 26 सप्ताह) का समय पूरा कर लिया है।
यह भी जान लें-
जाहिर है कि, कोरोना की दोनों डोज ले रखी हैं, तो रजिस्ट्रेशन पहले से ही होगा। अगर आप बूस्टर डोज के पात्र होंगे तो आपकों CoWin ऐप की तरफ से मैसेज भी आएगा। अगर आज जानना चाहते है कब बूस्टर डोज लगनी है, तो इसके लिए आप CoWin की www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर वैक्सीन सेंटर का चुनाव कर स्लॉट बुक कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, एक OTP आएगा, इसे दर्ज करते ही आपकों पता चल जाएगा कि, आप बूस्टर के लिए पात्र हैं या नहीं।
क्यों फ्री में लगने लगी बूस्टर डोज :
हालांकि, पहले बूस्टर डोज लगवाने के लिए कीमत चुकानी होती थी, लेकिन बीते दिनों की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बूस्टर डोज को फ्री में लगाने का ऐलान किया गया है। ऐसे में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री किए जाने के फैसला को लेकर सवाल यह उठता है कि, आखिर क्यों सरकार ने यह फैसला किया। तो सरकार का बूस्टर डोज फ्री लगाएं जाने का फैसला इसलिए मायने रखता है, क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं, लेकिन बूस्टर डोज लेने में लापरवाही दिख रही है, कई लोगों ने अभी तक यह डोज नहीं ली, जिसके चलते सरकार ने लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में ही बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है।
बूस्टर डोज के लिए सभी एलिजिबल लोगों को बूस्टर डोज देकर पूर्ण कोरोना वैक्सीन कवरेज की दिशा में भारत को आगे बढ़ाएं।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
बता दें कि, देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता हाथ लग रही है, पहले के मुकाबले अब कोरोना का संक्रमण काबू में है। सावधानी और लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अभी तक देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है। भारत में जिस तरह कोरोना की वैक्सीन पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई थी। ठीक उसी तरह बूस्टर डोज का भी वैक्सीन पेट्रर्न अपनाया गया है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा :
देशभर में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीनशन हो रहा है और अब तक कुल 199.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें तीसरी या बूस्टर डोज की संख्या करीब 5 करोड़ है।
देश भर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त ही नहीं हो पा रहा है। आए दिन कोरोना से संक्रमित, रिकवर व मौत होने वाले नए केस की पुष्टि हो रही है। अब आज के कोरोना मामलों की रिपोर्ट देखकर जानते है कि, कितने लोग संक्रमित हुए और कितनों की जाने गई है। तो नीचे दी गई लिंक से जान सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।