कर्नाटक, भारत। देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच आगजनी जैसी घटनाएं जबरदस्त तहलका मचा रही हैं। किसी न किसी राज्य से कही न कही भीषण आग भभकने की खबर सामने आ ही रही है। अब आज सुबह कर्नाटक से आग हादसे की बड़ी घटना हुई है, यहां आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत पर आग लग गई।
INS विक्रमादित्य युद्धपोत पर अचानक भभकी आग :
मिली जानकारी के अनुसार, INS विक्रमादित्य युद्धपोत कर्नाटक के करवार हार्वर पर खड़ी हुई थी और इसी दौरान इसमें अचानक से आग भभकने लगी और जिस हिस्से में आग लगी थी, उस हिस्से में नाविकों (जवानों) के आवास हैं। हालांकि, समय रहते आग को काबू में कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और गनीमत की बात यह है कि, आग की इस घटना में युद्धपोत पर तैनात सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया :
INS विक्रमादित्य युद्धपोत पर लगी आग की घटना को लेकर नौसेना के एक प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए बयान में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, ''पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं व कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बकौल प्रवक्ता, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा था।''
घटना पर नौसेना ने दिए जांच के आदेश :
बताया गया है कि, ड्यूटी के दौरान एक स्टाफ ने धुंआ निकलता देख तुरंत अपने अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। नौसेना की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है, ''पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।'' तो वहीं, INS विक्रमादित्य युद्धपोत पर आग की घटना के बाद नौसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।