गुजरात, भारत। देश के राज्यों में महामारी कोरोना का संकट कम होने के बजाय दिन ब दिन और तेजी के साथ भयंकर रूप अख्तियार करता जा रहा है और हालात ये आ गए कि, अस्पतालाें में रोगियों के एडमिट होने तक की जगह नहीं है। इसी बीच लगातार अस्पतालों में हादसे की खबर समाने आ रही हैं। अब आज ही गुजरात में भरूच के वेलफेयर अस्पताल मेें आग ने तांडव मचाया है।
अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में लगी आग :
गुजरात के भरूच में वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग ने ने इस कदर हाहाकार मचाया कि, 16 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि, भरूच में आग लगने की घटना में मरीजों समेत नर्स की भी मौत हो गई है एवं इस घटना में कई मरीज घायल भी हुए हैं। तो वहीं, अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया, "इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।"
भरूच हादसे पर PM ने जताया शोक :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरूच हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुडास्मा ने बताया- इस अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज करा रहे 14 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, दो नर्सों ने भी अपनी जान गंवा दी। करीब 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, भरूच में कोविड अस्पताल में आग की घटना बीते दिन शुक्रवार (30 अप्रैल) देर रात 12:30 से एक बजे के बीच हुई है। इस दौराज जैसे ही आग की घटना की फायर ब्रिगेड को सूचना मिली, तो तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। दरअसल, वेलफेयर अस्पताल में यहां आग की घटना हुई, उसमें पहली मंजिल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।
भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि, ''आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। बाद में इसपर काबू पा लिया गया। हादसे में प्रारंभिक रूप से 18 लोगों की मौत हो गई। वास्तविक संख्या सुबह ही बताई जा सकेगी। फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना रात 12.55 बजे मिली।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।