हाइलाइट्स-
आज सुबह आग लगने की घटना आई सामने
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक गद्दा फैक्ट्री में लगी आग
आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
कोई के हताहत की सूचना नहीं
विशाखापट्टनम, भारत। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां की एक गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की खबर सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई है। आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दो गाड़िया पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी है।
निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया:
वहीं, आग लगने के बारे में निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया, "दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आग कैसे लगी है, अब तक वजहों का पता नहीं लग पाया है।"
प्रयागराज में एडवोकेट जनरल ऑफिस में लगी भीषण आग:
बताते चलें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एडवोकेट जनरल का ऑफिस है, इसी ऑफिस में आज रविवार को सुबह-सुबह भीषण आग की घटना ने तहलका मचा दिया। इस दौरान आग की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही रेस्क्यू के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां रवाना हुई। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।
प्रयागराज में एडवोकेट जनरल ऑफिस में आग लग गई। SSP शैलेश कुमार ने कहा, "सुबह आग लगने की खबर मिली थी, 15 गाड़ियां मौके पर हैं। पांचवे, छठे व सातवें फ्लोर पर आग पर काबू पा लिया गया है आठवें फ्लोर पर अभी आग बुझाने का काम चल रहा है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।