आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आग  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

हरियाणा: आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आग से करोड़ों का माल जलकर राख

हरियाणा में सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल इलाके में आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आग ने तहलका मचाया। इस दौरान सोनीपत दमकल विभाग की सहायता करने दिल्ली दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंची।

Priyanka Sahu

हरियाणा, भारत। देशभर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं का दौर कभी थमता ही नहीं है, आए दिन अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी अनहोनी व हादसे जैसी खबरें सामने आती ही रहती हैं। ऐसे में अब यह कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर आगजनी व कोई गंभीर दुर्घटना, कहीं न कहीं अनहोनी की खबरें सामने आती रहती हैं। अब हरियाणा के सोनीपत में इंडस्ट्रीज की एक फैक्ट्री में आग भभकी है।

आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में लगी आग :

बताया जा रहा है कि, हरियाणा में सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल इलाके में आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की एक फैक्ट्री में आग की घटना हुई है और यह घटना आज नहीं बल्कि बीती रात के वक्‍त हुई है। कल बुधवार देर रात के समय कुंडली इंडस्ट्रियल इलाके में आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की एक फैक्ट्री में अचानक से आग भभकने लगी।

तो वहीं, जैसे ही आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना मिली, तो मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्‍थल के लिए रवाना हुईं, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। इस दौरान आग की घटना का इतना अधिक तहलका मचा था कि, सोनीपत दमकल विभाग की सहायता करने के लिए दिल्ली दमकल विभाग की गाड़ियों को भी मंगवाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ''बुधवार देर रात कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बुरी तरह आग लग गई थी। इसके बाद मौके पर हरियाणा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन पर्याप्त नहीं होने के कारण फैक्ट्री के मालिक ने दिल्ली दमकल विभाग के आग्रह किया, जिसके बाद यहां से 6 गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।''

लाखों की माल एवं मशीन जलकर राख :

कुंडली इंडस्ट्रियल इलाके में आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज की एक फैक्ट्री में आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल सका है। आगजनी की इस घटना को लेकर यह माना जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई। हालसंकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपत्ति एवं मशीन जलकर राख हो गई है और इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT