अहमदाबाद: देश में कोरोना की जंग लगातार जारी है। इसी बीच देश के कई राज्य प्राकृतिक आपदा से भी परेशान है। देश के कई राज्यों से भूकंप-बाढ़ जैसी आपदाओं की खबर आये दिन सामने सुनने में आती ही रहती है। वहीं, अब गुजरात के अहमदाबाद से एक कोरोना अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 30 से भी ज्यादा लोग घायल होने की खबर है।
शेरी अस्पताल में भीषण आग :
दरअसल, यह हादसा अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित एक कोरोना अस्पताल में हुआ। नवरंगपुरा स्थित कोविड डेडिकेटेड शेरी अस्पताल में सुबह लगभग साढ़े 3 बजे के आसपास आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। परंतु अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग सबसे पहले अस्पताल के ICU में लगी इसके बाद तेजी से पूरे अस्पताल में फैल गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई और हालातों को काबू में किया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड :
मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाबजूद भी अस्पताल में लगी भीषण आग से 8 मरीजों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वाले लोगों में अस्पताल के मरीज शामिल है। जिनमें से 5 पुरुष और 3 महिलाएं थीं। खबरों के अनुसार इन घायल 35 से ज्यादा मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में लगी आग से हड़कंप मचने से सभी मरीज इधर-उधर भागने लगे। मरने वाले सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इस हादसे में फायर ब्रिगेड की टीमों ने 50 से ज्यादा लोगों भीषण आग में से निकाल कर रेस्क्यू किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।