नई दिल्ली, भारत। भारत में एक तरफ कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आ ही रही हैं। पिछले साल लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही हैं। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला शुरू हो गया है क्योंकि, देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इस भयानक आग पर कंट्रोल करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
चांदनी चौक में लगी अचानक आग :
दरअसल, दिल्ली में बीते दिन बारिश का माहौल छाया था। इसी बीच गुरुवार को यहां के बहुचर्चित मार्केट चांदनी चौक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। खबरों की मानें, तो यह आग चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में लगते ही गहरा काला धुआं उठने लगा जो, आसपास के इलाके मे फैलने लग गया था। हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई। जिससे राहत- बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
लाखों-करोड़ों का नुकसान :
खबरों की मानें तो, यह आग लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। हालांकि आग लगने के कारण का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचने से किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, इस भीषण आग में 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जल गए और दुकानों में रखा सामान जलकर राख होने से लाखों-करोड़ों का नुकसान हो गया है। इस घटना में किसी को जान का नुकसान इसलिए भी नहीं हुआ क्योंकि, जब यह आग लगी तो पूरा मार्केट बंद था और सभी दुकानों में कोई भी दुकानदार नहीं थे। इस जली हुई दुकानों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि, दुकानों से आग की लपटें उठ रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।