Uttarakhand Budget 2023: बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में आज बुधवार (15 मार्च) को उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार का बजट पेश हुआ है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधानभवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया है।
दरअसल, इस साल 2023 में उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार 77407.84 करोड़ का बजट लाई है और इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। तो आइये देखते है, उत्तराखंड के बजट से इस बार क्या खास निकला एवं क्या बड़े ऐलान हुए है। साथ ही बजट पेश कर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्या कहा-
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि, ''उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे। बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2023 का उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी।''
लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार
बजट में स्वरोजगार, शिक्षा, कनेक्टिविटी, हेली कनेक्टिवटी, सौर ऊर्जा, युवा, खेती किसानी, पर्यटन पर जोर
मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
भर्तियों में घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़े कानून
NCC कैडेट का बढ़ाया जाएगा भत्ता
पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए एक करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान
2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम
G-20 के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़ का प्रवाधान
उत्तराखंड का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि देगा
स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान
जोशीमठ भू-धंसाव क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान
साइन्स सिटी व विज्ञान केन्द्रों की स्थापना के लिए 26 करोड़ 21 लाख रुपए का प्रावधान
देहरादून में मेट्रो रेल के लिए 101 करोड़ का प्रावधान
अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलेंगी फ्री किताबें
उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति को 10 करोड़ दिया जाएगा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय नवंबर माह से बढ़ाया जाएगा
राज्य की योजनाएं गरीबों तक पहुंचाने का कर रहे काम
अनुपूरक पोषाहार कराया जा रहा उपलब्ध
केंद्र के सहयोग से 16 राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं
ओबीसी छात्राओं के लिए 1.9 करोड़
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।