हर साल जून महीने में मनाया जाता है 'फादर्स डे' Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

हर साल जून महीने में मनाया जाता है 'फादर्स डे', जानिए इस दिन का इतिहास?

दुनियाभर में हर साल जून महीने के तीसरे सप्ताह को 'फादर्स डे' के रूप में मनाया जाता है। हालांकि कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि इस दिन को फादर्स डे के तौर पर क्यों मनाया जाता है?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में हर साल जून महीने के तीसरे सप्ताह को 'फादर्स डे' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पिता को ना केवल उनके सभी कामों के लिए थैंक यू कहते हैं, बल्कि हमेशा उनके साथ को ऐसे ही बनाए रखने का वादा भी करते हैं। वे अपने पिता को तोहफे देते हैं और पूरा परिवार मिलकर इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाता है।

दरअसल हर साल के हर खास दिन की तरह इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाने के पीछे भी एक कहानी है। तो चलिए जानते हैं क्या है यह कहानी और कब से हुई इस दिन की शुरुआत?

फादर्स डे की कहानी :

कहा जाता है कि इस दिन की शुरुआत सोनोरा स्मार्ट डोड के द्वारा की गई थी। जब वे छोटी बच्ची थीं तब ही उनकी माँ का निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उनके पिता विलियम स्मार्ट के कंधों पर आ गई। सोनोरा डोड को विलियम से एक पिता के साथ ही माता का भी प्यार मिला उनके इसी समर्पण और त्याग को देखते हुए ही इस दिन को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है।

कब से मनाया जाता है फादर्स डे ?

वाशिंगटन के स्पोकेन में पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को सेलिब्रेट किया गया था। जबकि इसके बाद साल 1924 के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली के द्वारा फादर्स डे को मंजूरी दी गई थी। लेकिन साल 1972 में राष्ट्रपति निक्सन ने हर साल जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर पर मनाने पर मोहर लगाई थी। आपको बता दें फादर्स डे के दिन अमेरिका में आधिकारिक छुट्टी होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT