दिल्ली, भारत। अन्नदाताओं का कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जारी आंदाेलन खत्म करने के लिए किसान संगठनों और सरकार के बीच वार्ता का दौर जारी है, लेकिन हर बार दोनों पक्षों में कोई बात ही नहीं बन रही है, जिससे कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। आज भी राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत हुई है।
9वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा :
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज दोपहर 12 बजे से चल रही 9वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है, जो हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही। आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेषज्ञ समिति को लेकर जारी विवाद के बीच ये बैठक हुई। किसान संगठनों से बातचीत के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''अब तक किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई है। किसान संगठनों के साथ आज की बातचीत निर्णायक नहीं थी। हम 19 जनवरी को फिर से वार्ता करेंगे। हम वार्ता के माध्यम से समाधान तक पहुंचने के लिए सकारात्मक हैं। ठंड की स्थिति में विरोध कर रहे किसानों को लेकर सरकार चिंतित है।''
वार्ता केे बाद किसान नेता ने बताया :
सरकार के साथ 9वें दौर की वार्ता होने केे बाद किसान नेता ने बताया- कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि क़ानूनों पर न MSP पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी।
सरकार से ही हम बात करेंगे। 2 ही बिंदु है। कृषि के 3 कानून वापस हो और MSP पर बात हो। हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे। हमारी प्राथमिकता MSP रहेगी। सरकार MSP से भाग रही है।राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के किसान कानूनों पर रोक के आदेश के बाद आज 15 जनवरी को सरकार और किसान नेताओं के बीच पहली बार बातचीत हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।