सिरसा। हरियाणा के सिरसा स्थित लघु सचिवालय के सामने सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अर्द्धनग्न हो प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार के पुतले भी फूंके। खरीफ फसल-2020 के बकाया मुआवजा, बीमा क्लेम, बिजली, नहरी पानी व किसानों की अन्य मांगों को लेकर लघु सचिवालय में चल रहे पक्का मोर्चा पर बैठे किसान आज लघु सचिवालय से कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए लाल बत्ती चौक पर पहुंचे। यहां राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार के पुतले फूंके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते किसान नेता प्रकाश ममेरा व लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि सर्दी के मौसम में भी भारी संख्या में किसान प्रशासन व सरकार की नाकामी के कारण धरने पर बैठने के लिये मजबूर हैं। सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी किसानों को आंदोलन के लिए फिर से मजबूर कर रही है। किसान नेताओं ने कहा कि बीमा कंपनियां जब बीमा करते वक्त किसान से नहीं पूछती और उसके खाते से राशि काट लेती है तो मुआवजा के वक्त कंपनी बिना किसी संघर्ष के मुआवजा देने से पीछे क्यों हटती है। सरकार की शह पर ही बीमा कंपनियां जमकर किसानों का शोषण कर रही है और उनकी खून पसीने की कमाई को हजम करना चाहती है, लेकिन जागरूक किसान उनकी मंशाओं को कभी कामयाब नहीं होने देगा। उन्होंने जिलेभर के किसानों से भी आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पक्का मोर्चा पर आकर अपनी हाजरी लगवाएं, ताकि सोई हुई सरकार व प्रशासनिक तंत्र को जगाया जा सके।
इस मौके पर जगदीश स्वामी, सुभाष बचेर, इकबाल सिंह, गुरविंद्र सिंह, नवदीप सिंह, हंसराज पचार, सुनील नैन, प्रदीप कासनियां सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। इसके बाद पक्का मोर्चा पर बैठक कर छह फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत के प्रचार-प्रसार के लिए भी किसानों की ड्यूटियां लगाई गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।