बिजली गिरने की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख-सहायता राशि देने का किया ऐलान Social Media
भारत

बिजली गिरने की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख-सहायता राशि देने का किया ऐलान

देश के राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देशभर में महामारी से लोग पेरशान हैं, तो वहीं, प्राकृतिक आपदाएं भी अपना कहर बरपा रही हैं। कोविड-19 के काल में लगातार मौसम बदल रहा है। अब मानसून आ गया है, झमाझम बारिश और आसमान पर बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनने को मिल रही है। इस बीच कुछ राज्‍यों में आकाशीय बिजली के गिरने से कई लाेगाें की माैत हाे गई है।

राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं, प्रधानमंत्री को कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुए नुकसान और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्‍होंने ऐलान किया है कि, PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

PM मोदी ने परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त :

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, PM मोदी ने कहा-राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्‍होंने ये ऐलान भी किया है कि, ''राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।''

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। राज्‍य के लोगों के लिए भी PM नरेंद्र मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है। इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।

PM मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से लोगों की मौत से दुखी हूं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। PMNRF से मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT