हाइलाइट्स :
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बड़ा हादसा
केंद्रपाड़ा में विसर्जन जुलूस में आतिशबाजी से विस्फोट
विस्फोट हादसे में 30 लोग घायल
घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में कराया भर्ती
ओडिशा, भारत। ओडिशा के केंद्रपाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां एक जुलूस के दौरान आतिशबाजी हुई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
आतिशबाजी किए जाने से अचानक हुआ विस्फोट :
बताया जा रहा है कि, ओडिशा के केंद्रपाड़ा में कल, 23 नवंबर (बुधवार) को विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, इसी दौरान जुलूूस में आतिशबाजी किए जाने से अचानक विस्फोट हो गया और कई लोग इस हादसे के शिकार हो गए। केंद्रपाड़ा में हुए इस हादसे में करीब 30 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, घायलों को इलाज के लिए केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल भेजा गया और भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी ने दी जानकारी :
हादसे के बारे में केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी अमृत रितुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''केंद्रपाड़ा के सदर थाना एरिया में आने वाले बलिया बाजार में विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। उस दौरान आतिशबाजी करते-करते अचानक विस्फोट होने लगे, जिनमें करीब 30 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।''
कैसे हुआ यह हादसा :
दरअसल, केंद्रपाड़ा में विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, ऐसे में यहां पटाखे फोड़ने के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी। इस दौरान जब अतिशबाजी की गई तो एक चिंगारी पटाखों के ढेर में जाकर गिर गई और विस्फोट होने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। इसके अलावा कल ही ओडिशा राज्य में जाजपुर के धनेश्वर के पास एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई थी।
बता दें कि, देशभर में अनहोनी की घटनाओं का सिलसिला कभी रूकता ही नहीं है। आए दिन कहीं न कहीं हादसे व घटनाएं हो ही रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।