बिहार, भारत। बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) से हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया। लखीसराय में एक भवन निर्माण के दौरान ब्लास्ट होने से छह लोग जख्मी हो गए। विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। ब्लास्ट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लखीसराय जिले के दियारा इलाके की है। आज सोमवार की सुबह वलीपुर गांव में शंकर रजक के निर्माणाधीन घर के पास बम रखे थे। इस इलाके में खेल रहे बच्चों की नजर, जब बम पर पड़ी, तो उनमें से एक बच्चा उसे अपने हाथ में लेकर बम को खोलने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बम धमाका हुआ। इस घटना में एक महिला, दो बच्चे सहित 7 लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।
इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान वलीपुर निवासी दिलीप रजक की 30 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी, उत्तम रोचक की 65 वर्षीय पत्नी मनी देवी, मुकेश रजक का 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, शंकर रजक की पत्नी मंजू देवी, पुत्री अनीता कुमारी, दिनेश रजक का 10 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार और 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर एसपी सुशील कुमार और एसडीपीओ इमरान मसूद खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे के बारे में बात करते हुए एसपी ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है। बम संबंधित स्थान पर कैसे पहुंचा और किसके द्वारा रखा गया है, इसकी जानकारी ली जा रही है। मामले को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।