श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। आज पांच फरवरी शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) सुबह-सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि, श्रीनगर के जाकुरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रात में शहर के जकुरा इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया। तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि, मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने कही यह बात:
कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि, "मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम हाल ही में हसनपोरा अनंतनाग में हेड कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था। दो पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।"
IGP कश्मीर ने बताया:
वहीं IGP कश्मीर ने इस मुठभेड़ के बारे में बात करते हुए बताया कि, "आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में की गई हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था।"
बता दें कि, कुलगाम थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात गनी की 29 जनवरी को हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनंतनाग के बिजबेहरा के तबला इलाके में उनके घर के पास बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।