कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर Social Media
भारत

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

Sudha Choubey

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी के रूप में हुई है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य थे। आज सुबह जिले के देवसर के चेयन में आतंकियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी की थी।

बता दें कि, मुढभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी के मारे जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी है। पुलिस ने बताया कि, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोलाबारुद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि, चेयन देवसर में आतंकवादियों के छिपे होने की खूफिया सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम छिपे आतंकवादियों की ओर बढ़ रही थी तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी करवाई की। जिसमें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि, मारा गया एक आतंकी हैदर पाकिस्तान से है। आतंकियों के पास से एक AK-47, एक पिस्टल, कई सारे ग्रेनेड मिले हैं।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि, एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान घेर लिया गया है।

बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT