koo का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड Social Media
भारत

एलन मस्क ने किया koo का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, साथ ही कई पत्रकारों के खातों को किया निलंबित

Twitter account suspended: ट्विटर ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का अकाउंट शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया हैं, इसकी जानकारी koo के को-फाउंडर मयंक बिदवात्का ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से दी है।

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। ट्विटर ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का अकाउंट शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया हैं, इसकी जानकारी koo के को-फाउंडर मयंक बिदवात्का ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से दी हैं, इसके अलावा ट्विटर ने कई पत्रकारों के भी ट्विटर अकॉउंट ससपेंड कर दिए हैं। ट्विटर की कमान जब से एलन ने अपने हाथ में ली है तभी से कई नई पॉलिसी जारी की जा रही है। कई बदलाव के साथ एलन मस्क प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अकाउंट्स को भी सस्पेंड कर रहें हैं।

इन एकाउंट्स को किया सस्पेंड :

ट्विटर ने बीते कुछ समय में भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo के अलावा और भी अकाउंट्स को ससपेंड किया है, न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओ’सुल्लीवन, द वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका ली, राजनीतिक पत्रकार कीथ ओल्बरमैन, हारून रूपर और टोनी वेबस्टर शामिल है।

इन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स पर “अकाउंट सस्पेंड ” नोटिस प्रदर्शित किया।अपनी पॉलिसी को भी अपडेट कर लाइव लोकेशन की जानकारी या रूट मैप के URL लिंक सीधे ट्विटर पर साझा की गई जानकारी पर, रोक लगा दी।

koo के को-फाउंडर ने किये सवाल :

बिदावतका ने @kooeminence खाते को निलंबित करने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया, जिसे भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के इच्छुक हस्तियों और वीआईपी द्वारा सवाल पूछने के लिए कुछ दिनों पहले ही स्थापित किया गया है। को-फाउंडर मयंक बिदवात्का ने कहा कि “यह जगह आपके और हमारे जैसे लाखों अन्य यूजर्स की वजह से है। आइए इस आदमी के अहंकार को हवा न दें।”

बिदावतका ने भी कहा, “और क्या लगता है! अचानक, लगभग अचानक #ElonIsDestroyingTwitter को ट्रेंडिंग सेक्शन से हटा दिया गया है। ट्विटर एक प्रकाशक है। अब कोई प्लेटफॉर्म नहीं है!”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT