गुजरात, भारत। चुनावी राज्यों में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारीयां जोरो पर है। इस बीच आज गुरूवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा शासित राज्य गुजरात विधानसभ चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।
दोपहर 12 बजे रंग भवन ऑडिटोरियम में होगी प्रेस कॉन्फ़्रेंस :
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख के लिए चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा। इस बारे में चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए इसकी जानकारी दी है। तो वहीं, चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी हो जाएगी।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है :
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है और यह माना जा रहा है कि, इसी महीने के आख़िर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। राजनीतिक दलों के अंदरखाने में इस सवाल पर चर्चा हो रही है कि क्या 2017 की तरह ही गुजरात में इस बार भी दो चरण में चुनाव होंगे।
गुजरात विधानसभा सीटों की संख्या :
भाजपा शासित राज्य गुजरात में विधानसभा की सीटों की बात करें तो यहां विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है। इससे पहले इस राज्य में साल 2017 में विधानसभ चुनाव हुए थे। इस दौरान भाजपा की सरकार ने 99 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी। तो वहीं, विपक्षी कांग्रेस को 77 और अन्य को छह सीटें हासिल हुई थीं।
बता दें कि, इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि, गुजरात के लिए भी वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।