राज एक्सप्रेस। पंजाब में जारी मतदान के दौरान इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने पर रोक लगा दी है। यहां से कांग्रेस की टिकट पर उनकी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) चुनाव लड़ रही हैं। सोनू सूद पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को विभिन्न बूथों में जाने से रोकने के लिए उनकी कार को जब्त कर लिया है। जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया। अगर वे घर से बाहर निकलेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मोगा के ज़िला पीआरओ ने बताया:
मोगा के ज़िला पीआरओ, प्रभदीप सिंह ने बताया कि, "सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया। अगर वे घर से बाहर निकलेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
सोनू सूद ने आरोपों को बताया गलत:
वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि, वे केवल बूथ का दौरा कर रहे थे। इस मामले पर बात करते हुए कहा, "बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं। जब चुनाव होते हैं, तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए। मैंने SSP साहब को शिकायत की है। हमारी गाड़ी वहां पर है, दूसरी गाड़ी से हम आ गए हैं।"
बता दें कि, पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, जबकि उत्तर प्रदेश की 59 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। बताते चलें कि, सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं और बॉलीवुड स्टार पिछले काफी दिनों से मोगा में ही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।