ED की मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ  Social Media
भारत

नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में ED की मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ

नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन न्यायालय (ED) की सुगबुगाहट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच चुकी है और इस मामले में आज ED दफ्तर में उनसे पूछताछ भी की गई है।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन न्यायालय (ED) का शिकंजा गहराता जा रहा है। इस बीच आज इस मामले की जांच की सुगबुगाहट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच चुकी है और इस मामले में आज सोमवार को उनसे पूछताछ की गई है।

ED दफ्तर पहुंचे मलिकार्जुन खड़गे :

दरअसल, ED ने मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजकर आज सोमवार को तलब किया था, इसी के चलते वह करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ED कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ कर रही है

क्या है यह मामला :

बताते चलें कि, नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी 'एजेएल' के पास था जो दो और अखबार भी छापा करता था। नेशनल हेराल्ड केस की जांच का मामला तब शुरू हुआ। जब सुब्रमण्यन स्वामी इसकी शिकायत की। उन्होंने साल 2012 में अदालत में इस मामले की जांच को लेकर अर्जी दायर कर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि, "उन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था।" उनका दावा था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है।

इतना ही नहीं इस दौरान सुब्रमण्यन स्वामी की ओर सेन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर आरोप लगाए थे कि, ''यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण किया गया है और कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली।'' इसके बाद इस मामले की जांच 2014 में ईडी की ओर से शुरू की गई थी।तो वहीं, कांग्रेस इस मामले को लेकर यह कहती रही है कि, ''यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है, बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT