ईडी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ Social Media
भारत

ईडी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से की 5 घंटे पूछताछ, क्या है वजह

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे, उनके भतीजे भूपेंद्र सिंह उर्फ़ हनी के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ की गई।

ईडी के अधिकारियों ने इस बारे में पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कल उनके सामने पेश हुए और अब उन्हें फिर से तलब किया जा सकता है। चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ईडी (ED) ने इस साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

चरणजीत सिंह चन्नी ने किया ट्वीट:

बता दें कि, चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि, "मुझे खनन मामले के संबंध में ईडी द्वारा बुलाया गया था। मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया जा चुका है। अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा है।"

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं ईडी के सामने चन्नी के पेश होने के बाद, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, "मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न की रेत के लिए जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में पंजाब में वे हैं या माफिया! हमारी लड़ाई जारी है।"

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ईडी ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी के मोहाली स्थित घर पर छापामारी की थी। हनी और उसके मित्र के पास से जांच एजेंसी ने कुल 10 करोड़ रुपये बरामद किए थे। जिसके बाद इस मामले में फरवरी की शुरुआत में ईडी ने हनी को गिरफ्तार किया था।

वहीं हाल ही में अवैध खनन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और उसके सहयोगी के खिलाफ अदालत ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT