राज एक्सप्रेस। हाल ही में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ अवैध रेत खनन मामले में चार्जशीट दाखिल की है।
इस दिन होगी सुनवाई :
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने 31 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत पंजाब में स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) जज रूपिंदरजीत चहल की अदालत में यह चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में एक और शख्स का नाम भी लिया गया है। कोर्ट ने इस मामले के सुनवाई की तारीख 6 अप्रैल तय की है।
इन धाराओं के तहत लगाया आरोप :
बता दें कि, एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और उसके सहयोगी पर धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 3 (धन शोधन का अपराध), 4 (धन शोधन के लिए सजा), 44 (विशेष अदालतों द्वारा विचारणीय अपराध) और 45 (संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध) का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते महीने 3 और 4 फरवरी की रात को चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एजेंसी को उसके खिलाफ 60 दिनों के अंदर-अंदर चार्जशीट दाखिल करनी थी। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ईडी ने हनी और अन्य के खिलाफ 10 जगहों पर छापेमारी की थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी पर अवैध रेत खनन और भू-माफिया होने का आरोप लगाया है। इस मामले में हनी के आवासीय परिसरों से 10 करोड़ रुपये से अधिक, 21 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी भी जब्त की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।