ओडिशा के कोयला व्यवसायी के ठिकानों पर IT की छापेमारी Raj Express
पूर्व भारत

Odisha IT Raid : आयकर विभाग ने कोयला व्यवसायी घनश्याम डालमिया के ठिकानों पर की छापेमारी

IT Raid at Coal Businessman House : आयकर विभाग ने सुंदरगढ़, संबलपुर और बरगढ़ में ओडिशा के कोयला व्यवसायी घनश्याम डालमिया के परिसरों पर छापेमारी जारी है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • आईटी की कोयला व्यवसायी घनश्याम डालमिया के घर दुसरे दिन भी रेड जारी।

  • घनश्याम डालमिया के व्यापारिक प्रतिष्ठान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मुंबई में फैले।

  • सभी स्थानों पर एक साथ छापेमारी।

IT Raid at Coal Businessman House : ओडिशा। आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह सुंदरगढ़, संबलपुर और बरगढ़ में ओडिशा के कोयला व्यवसायी घनश्याम डालमिया के परिसरों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, कोयला व्यवसायी के आवासों, कार्यालयों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आईटी ने गुरुवार को रेड मारी थी जो आज भी जारी है। डालमिया पर आयकर रिटर्न दाखिल करने से बचने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि, बीते दिन गुरूवार को जब सुंदरगढ़ के गोपालपुर इलाके में डालमिया के कार्यालय पर छापा मारा गया तब उनके कुछ कर्मचारी कूद कर मौके से भाग गए। उन कर्मचारियों को जल्द ही पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। छापेमारी में 100 से ज्यादा आईटी अधिकारी और सीआरपीएफ बल शामिल हैं। सभी जगहों को सील कर दिया गया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों और मालिकों को आयकर अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

गौरतलब है कि, घनश्याम डालमिया के व्यापारिक प्रतिष्ठान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मुंबई में फैले हुए हैं। उनके व्यावसायिक हितों में कोयला खनन, इस्पात उद्योग, स्पंज आयरन कारखाने, होटल और कई अन्य चीजें शामिल हैं। जिन 10 स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें डालमिया, उनके भाइयों बब्लू और जोगेश के राउरकेला, सुंदरगढ़ शहर और ओडिशा के बरपाली, छत्तीसगढ़ के रायगढ़, रायपुर और मध्य प्रदेश के घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT