Michong Cyclone: चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाई तबाही Raj Express
पूर्व भारत

Michong Cyclone: चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाई तबाही- चेन्नई पुलिस सीमा में आठ लोगों की मौत

Michong Cyclone: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' अब गंभीर रूप धारण कर तबाही मचा रहा है। चेन्नई पुलिस सीमा में आठ लोगों की मौत हो गई है। चक्रवात से मची इस तबाही पर राहुल गांधी ने संवेदना व्‍यक्‍त की है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • चक्रवाती तूफान मिचौंग मचा रहा तबाही

  • चेन्नई पुलिस सीमा में आठ लोगों की मौत

  • ओडिशा के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह राहत-बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता दें: राहुल गांधी

Michong Cyclone: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' अब गंभीर रूप धारण कर तबाही मचा रहा है। इस बीच आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना हैं। तो वहीं, चेन्नई पुलिस सीमा में आठ लोगों की मौत की खबर है। साथ ही पिछले कुछ घंटों से आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्‍स पर लिखा- तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग से हुई तबाही और मौतों की खबर से व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ रहा है, मैं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपनी सरकार के राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता दें।

दरअअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान लगातार तेज हो रहा, ऐसे में यह चक्रवात मिचौंग तूफान आज मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब आंध्र प्रदेश में बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर आंध्र प्रदेश सरकार ने आठ जिलों-तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा के लिए अलर्ट जारी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT