MP के सिंगरौली सहित प्रयागराज और अमृतसर में आए भूकंप के झटके Social Media
भारत

MP के सिंगरौली सहित प्रयागराज और अमृतसर में आए भूकंप के झटके

इन दिनों कई राज्यों से भूकंप की खबर सामने आ रही है। वहीँ, आज सोमवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों से सोमवार को भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सामने आने लगी है।

Kavita Singh Rathore

Earthquake in India : पिछले कुछ समय से भारत के राज्यों से लगातार भूकंप की खबरें सुनने में आ रही है। जिससे अब लोगों में डर का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। पहले तो भारत में कई पहाड़ी इलाकों से ही भूकंप की खबरें सुनने में आई है, लेकिन अब यह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों से भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सामने आने लगी है। वहीं, आज इन तीनों राज्यों से ही भूकंप की खबर सामने आई है। यदि इन तीनों राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश के सिंगरौली, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और पंजाब के अमृतसर से भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है।

मध्यप्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके :

यदि मध्यप्रदेश के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप की बात करें तो यहां सोमवार को 3.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए है। हालांकि, यह काफी हल्के झटके कहलाते हैं। भूकंप की यह तीव्रता रिक्टर पैमाने पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) द्वारा मापी गई है। बता दें, मध्यप्रदेश के सिंगरौली में यह भूकंप दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर महसूस हुए। इसके अलावा भूकंप का केंद जमीन से 10 किलोमीटर अंदर गहराई में बताया गया है, जिसका केंद्र प्रयागराज से 132 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में होने की खबर है।

अमृतसर में भी महसूस हुआ भूकंप :

बताते चलें, सोमवार को ही आज दिन में 3 बजकर 42 मिलंत पर पंजाब के अमृतसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से जानकारी दी गई है कि, यहां महसूस हुआ भूकंप सुबह तड़के महसूस हुआ। हालांकि, यह भी भूकंप की काफी तेज गति नही है। हालांकि, कई जगह से एसी खबरें भी सुनने में आई है कि, जिस समय लोगों को भूकंप महसूस हुआ उस समय लोग घरों और बिल्डिंग्स से बाहर निकल कर खड़े हो गए।

नुकसान की कोई खबर नहीं :

यहां, भले ही किसी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन इन कुछ ही दिनों में कई जगह से भूकंप की खबरें सामने आने से लोगों में डर का माहौल है। याद दिला दें, हाल ही में एक सप्ताह के अंदर दिल्ली-NCR में दो बार काफी तेज भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT