Earthquake : जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत के कुछ राज्य कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली-NCR, मिजोरम और गुजरात जैसे राज्यों से भूकंप की खबरें सामने आई थी। वहीं, अब पिछले 12 घंटों के दौरान ही देश के 5 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ा गया है।
5 राज्यों में भूकंप के झटके :
दरअसल, शुक्रवार की आधी रात से लेकर दिन तक देश के 5 अलग-अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मलॉजी (NCS) द्वारा प्राप्त खबरों के अनुसार, इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम, मिजोरम राज्य शामिल है। खबरों के अनुसार, यह काफी हल्के झटके थे जिससे किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
महाराष्ट्र में भूकंप की तीव्रता :
बताते चलें, सबसे पहले महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां शुक्रवार को (24 जुलाई) रात 12 बजकर 26 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गयी। भूकंप के केंद्र की केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर में था।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता :
दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर में कटरा से 89 किलोमीटर पूर्व की तरफ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां शुक्रवार को (24 जुलाई) सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गयी।
उत्तर प्रदेश में भूकंप की तीव्रता :
तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां शुक्रवार को (24 जुलाई) सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गयी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बागपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
असम में भूकंप की तीव्रता :
चौथे नंबर पर पूर्वोत्तर के राज्य असम में तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां शुक्रवार को (24 जुलाई) दिन के 11 बजकर 8 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी। इसके अलावा भूकंप का केंद्र तेजपुर से 58 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में रहा।
मिजोरम में भूकंप की तीव्रता :
पांचवें नंबर पर पूर्वोत्तर के छोर मिजोरम के चम्फाई से 29 किलोमीटर दूर जमीन से 10 Km की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां शुक्रवार को (24 जुलाई) दिन के 11 बजकर 16 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी।
वैज्ञानिकों का कहना :
वैज्ञानिकों का कहना है कि, "हिमालय के आसपास धरती के नीचे काफी उथल-पुथल हो रही है। इसी के चलते भूकंप के यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसके अलावा वैज्ञानिकों द्वारा बड़े भूकंप की आशंका जताते हुए चेतावनी भी जारी की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।